बोहरा समाज ने की 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग

इंदौर~ शिया दाऊदी बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने सभी विश्वविद्यालय से मांग की है, कि 16 जुलाई को बोहरा समाज का आशूरा का दिन होता है। जिसमें सभी समाज जन सुबह से लेकर शाम तक दिनभर मस्जिदों में इमाम हुसैन(अ.स.) का गम मानते हैं। इस हेतु 16 जुलाई को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित की गई परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाए।

प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला में कहा कि बोहरा समाज अपने किसी भी धार्मिक व सामाजिक त्योहार पर कोई भी छुट्टी घोषित करने की मांग नहीं करता। चूंकि साल में एक दिन मोहर्रम की 10 तारीख को आशूरा का दिन होता है। जिसमें सभी समाज जन मस्जिदों में दिनभर इमाम हुसैन(अ.स.) का गम करते हैं। इसलिए 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा तिथि को परिवर्तित किया जावे।

जौहर मानपुरवाला ने कहा कि इसके लिए 23 फरवरी को बोहरा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति  रेणुका जैन जी से मुलाकात कर इस दिन परीक्षा नहीं रखने का आग्रह किया था और इसके लिए कुलपति महोदया ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन भी दिया था। किंतु उसके पश्चात भी 16 जुलाई को परीक्षा तिथि घोषित की गई है। इसके कारण बोहरा समाज के सैकड़ों छात्र छात्राए प्रभावित होंगे।और उनके भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लगेगा। इसके लिए बोहरा समाज 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने की मांग करता है।।।