बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद पूरे देश में माहौल गमगीन हो गया है। पहलगाम में 27 टुरिस्ट आतंकी हमले का शिकार हुए। 22 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे, कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी पर 40 से ज्यादा लोगो का ग्रुप यहां अलग-अलग राज्यो से घूमने आया था। सभी टुरिस्ट मैदान में थे। आसपास 4-5 छोटी-छोटी दुकाने है।
कुछ टुरिस्ट दुकानो के बाहर कुर्सियां पर बैठे थे और कुछ मैदान में बैठे थे। उस दौरान जंगल से दो लोग आए और उन्होने एक टुरिस्ट से उसका नाम पुछा। जंगल से आए लोगो ने एक टुरिस्ट की तरफ से इशारा करके कहा कि ये मुस्लिम नहीं है। इसके बाद पिस्टल निकाली और टुरिस्ट के सिर में गोली मार दी। इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकारो ने भी गम जाहिर किया।
बॉलीवुड सितारो की उड़ी नींदे, कहा हैवानियत
इस हैवानियत से अक्षय कुमार, संजय दत्त, और अनुपम खेर ने दर्द बयां किया। वहीं अनुपम खेर के आंसू छलक पड़े। इस आतंकी हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींदे उड़ा दी है। एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पहलगाम में टुरिस्ट पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया। बेगुनाह लोगो की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है। पीड़ित परिवारो के लिए प्रार्थना करता हूं।
सजय दत्त ने X पर लिखा…..
वहीं सजय दत्त ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होने हमारे लोगो को बेरहमी से मार डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता। इन आतंकवादियो को ये जानना जरुरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें इसका करारा जवाब देना होगा। मैं पीए मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मो की सजा दी जाए।
अनुपम खेर हुए भावुक….
साथ ही अनुपम खेर ने भी वीडियो संदेश जारी करते हुए दुख जताया। उन्होने भावुक होकर लिखा -गलत,गलत,गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुसंक है। साथ ही वीडियो में कहा कि पहलगाम ने हिंदुओ के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओ को चुन-चुनकर मारा गया है। इससे दिल तो दुखा हुआ है लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है।
वहीं अजय देवगन ने भी इस घटना पर दुख जताया। उन्होने लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दुख हुआ। हैरानी की बात है कि जो लोग शिकार हुए है उनके परिवार और वे सब बेगुनाह है।