Husband- Wife Dance Video: शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे नहीं, बल्कि हर दिन साथ निभाने का वादा होता है। सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसी प्यारी जोड़ियों की झलक मिलती है, जो दिल जीत लेती है। अब एक पति-पत्नी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘दिल में जो बातें हैं’ गाने पर बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।
घर में ही किया रोमांटिक डांस
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सादा-सी दिखने वाली जोड़ी अपने घर में डांस कर रही है। उनके चेहरों की मुस्कान और डांस के एक्सप्रेशन्स देखकर लोग भावुक भी हो रहे हैं और तारीफें भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कहां से आया वीडियो?
वीडियो को @vikramjadhav4687 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं। यूजर्स के रिएक्शन –
एक ने लिखा – ‘सीमा भाग की जोड़ी जल्दी सुपरहिट हो जाएगी!’
दूसरे ने कहा – ‘साधारण कपल, लेकिन डांस दिल से!’
तीसरे ने लिखा – ‘आपकी जोड़ी बहुत प्यारी है, ऐसे ही झूमते रहिए!’