पहलगाम में आतंकी हमले से 27 लोगो की जान चली गयी इससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है | इस हमले में न केवल देश को झंझोड़ दिया है बल्कि पूरा देश एक साथ हो कर इस घटना को अमानवीय बता कर इसकी निंदा कर रहा है | ऐसे में बॉलीवुड सितारों के भी बयान सामने आये है | पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डाल दिया है। यह दर्दनाक घटना न केवल मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।ऐसे में बॉलीवुड सितारों की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है
खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने x पर लिखा
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ।
जावेद एक्टर ने ट्वीट किया
चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हों, पेलहम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों के लिए अपनी जान देकर भुगतान करना होगा।
आलिआ भट ने दुःख जताते हुए लिखा
पहलगाम से आई खबर दिल दहला देने वाली है। मासूम लोगों की जान चली गई। पर्यटक, परिवार, वे लोग जो बस…जी रहे थे। सुंदरता की तलाश में। शांति की तलाश में। और अब केवल दुख है। और इसका असहनीय बोझ। हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो यह हमारी साझा मानवता को खत्म कर देता है। भगवान उन आत्माओं को शांति दे। और जो पीछे रह गए हैं उन्हें किसी तरह शक्ति मिले, हालांकि मुझे नहीं पता कि हम उनसे यह कैसे मांगना शुरू करते हैं।
सलमान ने x पर ट्वीट किया है
कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है
संजय दत्त ने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से अपील करते हुए लिखा
उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री @narendramodiजी, गृह मंत्री @AmitShahजी और रक्षा मंत्री @rajnathsinghजी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं।