Operation Sindoor पर बॉलीवुड सितारों ने ‘X’ पर इंडियन आर्मी को किया सलाम

Operation Sindoor :  बीते मंगलवार की रात करीब एक बजे इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और लगभग 100 से भी ज्यादा आतंकवादियो को मार गिराया। जो इंडियन आर्मी के लिए बड़े गर्व का प्रतीक है।

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ना केवल देश के बड़े नेताओ बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारो जैसे कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख समेत कई फिल्मी सितारो ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इंडियन आर्मी के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि – ऑपरेशन सिंदूर आतंक के लिए जीरो टॉलरेंस…… लिखते हुए उन्होने पहलगाम हमले वाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण की क्लीप भी साझा की जिसमें पीएम मोदी पाकिस्तान को करारा जवाब देने का वादा किया था।

वहीं अक्षय कुमार ने ‘जय हिंद जय महाकाल’ लिखते हुए ऑपरेशन सिंदूर फोटो पोस्ट की है।

एक्टर रवि किशन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि – “सिंदूर की ताकत भारत की महिला अधिकारियो ने बताई।”

वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडियन आर्मी को संबोधित करते हुए लिखा कि – “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे सशस्त्र बलो की रक्षा की, राष्ट्र की रक्षा के प्रति वचनबद्धता का प्रतीक है……. जय हिंद की सेना।”

वहीं बॉलीवुड में परोपकारी और रियल हीरो कहे जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा– “न्याय मिल गया। जय हिंद।”

वहीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी “जय हिंद” लिखते हुए ऑपरेशन सिंदूर का फोटो पोस्ट किया।

साथ ही दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी भारतीय सशस्त्र बलो के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा – “आतंक की कोई जगह नहीं, जीरो टॉलरेंस, टोटल जस्टिस।”

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी फिल्मी सितारो ने अपने –अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम अटैक के बदले ऑपरेशन सिंदूर स्ट्राइक की सराहना की है। इन्होने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष भारतीयो को न्याय दिलाने की दिशा में यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।