Bombs Found in Betul : बैतूल में कबाड़ी के पास मिले बम, 12 अगस्त को है सीएम का कार्यक्रम, मचा हड़कंप

Bombs Found in Betul : बैतूल शहर के खंजनपुर इलाके में एक कबाड़ी के पास जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने यहां से बम को जप्त कर लिया है। बता दे कि आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भैंसदेही में कार्यक्रम है और इसके बाद स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड पर होना है। अब शहर में बम मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Betul Accident News: हाईवे पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 100 मीटर तक घिसटी, मवेशियों के कारण हुआ हादसा

नर्मदा पुरम से बम डिस्पोजेबल स्काउट को बुलाया

शहर के मुर्गी चौक इलाके में कबाड़ी के गोदाम से यह विस्फोटक बरामद किए गए हैं इसके बाद घर समेत पूरे एरिया को सील कर दिया है और खंजनपुर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया है जांच के लिए नर्मदा पुरम से बम डिस्पोजेबल स्काउट को बुलाया गया है।

Wild Animal Fight Video: 7 शेरनियों से अकेला भिड़ गया पानी का घोड़ा, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Bombs Found in Betul : बैतूल में कबाड़ी के पास मिले बम, 12 अगस्त को है सीएम का कार्यक्रम, मचा हड़कंप
Bombs Found in Betul : बैतूल में कबाड़ी के पास मिले बम, 12 अगस्त को है सीएम का कार्यक्रम, मचा हड़कंप

12 अगस्त को है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

बता दे की 12 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भैंसदेही आ रहे हैं1 इसी के चलते पूरा प्रशासन अलर्ट पर है एसपी के निर्देश पर पुलिस शुक्रवार को कबाड़ी के गोदाम पर जांच पर पहुंची थी। यहां पर बम के 15 खोल मिले इसमें एक बम जिंदा लग रहा है और इसी तरह के विस्फोटक यहां पर और भी होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने गोदाम के साथ पूरे एरिया को सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। बताया जा रहा है की कबाड़ी का परिवार भी यही रहता है जिसे पुलिस ने वहां से दूर कर दिया है और नर्मदा पुरम से आने वाली बम डिस्पोजेबल टीम अब इस बम की जांच करेगी।

पुलिस ने बम के जबलपुर कनेक्शन की पड़ताल शुरू की है। मामले को लेकर एएसपी कमला जोशी का कहना है कि इस समय सभी संदिग्ध स्थलों की जांच की जा रही है। कोतवाली टीआई अपनी टीम के साथ कबाड़ी के गोदाम पर पहुंचे थे। यहां जांच की गई तो बोरी में विस्फोटक नुमा वस्तुएं नजर आई। जांच के दौरान यह बम के खोल निकले और इस खोल में एक बिना चला बम यानी जिंदा लग रहा था। जिसकी जांच के लिए बीडीएस टीम बुलाई है फिलहाल कबाड़ी के घर की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है।

Agriculture News: इस विधि से 1 खेत में करें 4 फसलों की खेती, होगा जबरदस्त मुनाफा, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस की नजर में था कबाड़ी

यह काबाड खाना शहर के मुर्गी चौक से 200 मीटर के दूरी पर चल रहा है। टीआई देवकरण डहेरिया का कहना है कि जबलपुर में कबाड़ी के घर मिले बम की घटना के बाद उनकी बहुत दिनों से कबाड़ियों के गोदाम पर नजर थी। बैतूल में एयरफोर्स से जुड़े संस्थान के कारण आशंका थी कि यहां भी इस तरह की वस्तुएं मिल सकती है। जब जांच की गई तो बोरे में रखे हुए बम के खोल मिले जिसमें जिंदा बम होने की आशंका है। पुलिस और कबाड़खानों की जांच कर रही है।

Wild Animal Video: रास्‍ता नहीं दिखा तो पहली मंजिल से कूद गया सांड, फिर जो हुआ आंखें फटी रह जाएंगी

कबाड़ी बोला बर्तन वालों से लिए थे खोल

इस मामले को लेकर कबाड़ी का कहना है कि जब वह गोदाम पर नहीं था तो कर्मचारियों ने किसी बर्तन वाले से यह खोल लिए। उन्होंने बताया कि टुकड़े-टुकड़े थे। इसलिए जो बोरी में दिए गए थे, उसे खोलकर भी नहीं देखा। जांच के बाद पता चला कि यह बम के खोल है। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग बर्तन के बदले ग्रामीणों से लोहा वगैरा खरीदते हैं। हो सकता है या खोल आमला या पचामा की ओर से किसी ग्रामीण ने लिए हो।

Stunt Viral Video: रील का ऐसा पागलपन, स्टंट करते समय मुंह के बल गिरा लड़का, देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पूरा इलाका किया सील

मुख्यमंत्री के आने के चलते पुलिस पूरे अलर्ट पर है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया है। खंजनपुर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है और कबाड़ी के घर लोगों को किसी भी वस्तु को छूने से मना किया है। जहां यह खोल रखे हुए थे वहां भी प्रवेश करने पर पाबंद लगाया हुआ है।

GK Quiz: किस पक्षी को अक्सर बुद्धि और नॉलेज से जोड़ा जाता है?