बॉर्डर 2: सनी देओल और वरुण धवन 23 जनवरी 2026 को मचाएंगे धमाल, गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी देश की सबसे बड़ी वॉर फिल्म

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित युद्ध आधारित फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल अब पूरी तरह से तैयार है। निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज तारीख पर से पर्दा उठा दिया है। सनी देओल और वरुण धवन अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। साल 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के जो झंडे गाड़े थे, अब उसी विरासत को आगे ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

फिल्म की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि सनी देओल की हालिया सफलता को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

गणतंत्र दिवस पर होगा बड़ा धमाका

निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के लिए गणतंत्र दिवस का सप्ताह चुना है। यह फैसला काफी रणनीतिक माना जा रहा है, क्योंकि देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों के लिए यह समय सबसे मुफीद होता है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और जेपी दत्ता मिलकर कर रहे हैं। वहीं, निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह को सौंपी गई है, जिन्होंने इससे पहले ‘केसरी’ जैसी सफल फिल्म का निर्देशन किया था।

वरुण धवन की धांसू एंट्री

इस बार फिल्म में सनी देओल अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ नई पीढ़ी के स्टार वरुण धवन भी मोर्चे पर नजर आएंगे। हाल ही में जारी किए गए एक अनाउंसमेंट वीडियो में वरुण धवन की आवाज ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था। वीडियो में ‘संदेशे आते हैं’ गाने की धुन ने दर्शकों को 27 साल पुरानी यादों में ले जाने का काम किया। वरुण धवन ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे अपने करियर का एक खास पल बताया है।

रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की उम्मीद

भले ही फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है, लेकिन इंडस्ट्री में इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स को उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े आंकड़ों को छू सकती है। दर्शकों के बीच सनी देओल के ‘फौजी अवतार’ को लेकर जो दीवानगी है, वह इस फिल्म को एक बड़ी ओपनिंग दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।

गौरतलब है कि 1997 में रिलीज हुई मूल फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी और उसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर राज किया था, बल्कि उसके गाने आज भी हर भारतीय की जुबान पर हैं। अब देखना होगा कि 2026 में यह सीक्वल दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।