बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, पहले ही दिन ‘धुरंधर’ से आगे निकली

Border 2 Box Office Collection Day 1 Estimated : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में कदम रखते ही जबरदस्त असर दिखाया है। 23 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी गूंज सुनाई देने लगी। सनी देओल की दमदार मौजूदगी ने न सिर्फ सिनेमाई पर्दे पर बल्कि कमाई के मामले में भी फिल्म को मजबूती से आगे बढ़ा दिया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने यह साफ कर दिया कि यह बड़े रिकॉर्ड बनाने की क्षमता रखती है।

पहले दिन की कमाई ने किया सबको हैरान

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई कर ली है। ये आंकड़े शुक्रवार रात 10 बजे तक के बताए जा रहे हैं, जबकि फाइनल कलेक्शन शनिवार सुबह सामने आएगा। माना जा रहा है कि अंतिम आंकड़ों में थोड़ी और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल उपलब्ध आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है।

‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

पहले दिन की कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर करीब 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं ‘बॉर्डर 2’ उससे आगे निकलती नजर आ रही है। 1997 में रिलीज हुआ ‘बॉर्डर’ अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और जिस तरह दूसरे पार्ट की शुरुआत हुई है, उससे यह संकेत मिल रहा है कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।

सनी देओल का दमदार अंदाज बना बड़ी ताकत

फिल्म में सनी देओल का जोशीला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। उनकी भारी आवाज, दमदार संवाद अदायगी और देशभक्ति से भरा किरदार एक बार फिर दर्शकों को सीट से बांधे रखने में कामयाब रहा है। लंबे समय बाद इस तरह की एंट्री ने उनके फैंस को खासा उत्साहित किया है, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखाई दे रहा है।

मजबूत स्टारकास्ट ने बढ़ाया फिल्म का असर

‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट भी फिल्म की बड़ी ताकत साबित हो रही है। सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और अनन्या सिंह ने भी अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है। कलाकारों की यह मजबूत टीम फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद कर रही है।

जिस तरह से ‘बॉर्डर 2’ को पहले दिन दर्शकों का प्यार मिला है, उसे देखते हुए वीकेंड पर इसकी कमाई में और उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में अपनी जगह बना सकती है।