बॉर्डर 2: BSF जवानों संग थिरके सनी देओल और वरुण धवन, ‘घर कब आओगे’ गाने के लॉन्च पर भावुक माहौल

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों जोरों-शोरों से प्रमोशन में जुटी है। इसी सिलसिले में फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे।
यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ फिल्म का बहुप्रतीक्षित गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया। इस दौरान एक बेहद खास नजारा देखने को मिला, जब फिल्मी सितारे देश के असली नायकों यानी बीएसएफ जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर थिरकते नजर आए।

सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीएसएफ के जवान ‘घर कब आओगे’ की धुन पर डांस कर रहे हैं। इसके बाद वे उत्साह में सनी देओल, अहान शेट्टी और वरुण धवन को भी अपने साथ ले आते हैं। तीनों कलाकारों ने जवानों के साथ जमकर मस्ती की और डांस किया। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया।
भावुक कर देने वाला माहौल
जैसलमेर में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में जब सोनू निगम की आवाज में ‘घर कब आओगे’ गाना गूंजा, तो माहौल काफी भावुक हो गया। 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह गाना आज भी हर भारतीय के दिल के करीब है। नए वर्जन के लॉन्च के मौके पर खुद सिंगर सोनू निगम भी वहां मौजूद थे। गाने के बोल और माहौल ने वहां मौजूद लोगों की आंखों में नमी ला दी।

हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
इस कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 12,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इनमें आर्म्ड फोर्सेज के सदस्य, स्थानीय निवासी और फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग और साउथ सेक्टर के डीआईजी महेश कुमार नेगी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं। फैंस इसे देश के ‘रियल हीरोज’ और ‘रील हीरोज’ का बेहतरीन संगम बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारे देश के रियल हीरो।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे ‘2026 का बेस्ट गाना’ करार दिया। कलाकारों ने डांस के बाद जवानों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जो अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब गाने के रिलीज होने के बाद फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।