Border 2 Advance Booking: भारतीय सिनेमा के इतिहास में देशभक्ति की मिसाल पेश करने वाली फिल्म ‘बॉर्डर’ का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर देशभर में जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है।
23 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने के संकेत दे दिए हैं।
पहले दिन की बुकिंग ने चौंकाया
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुए अभी महज 24 घंटे ही हुए है, लेकिन आंकड़ों ने ट्रेड एनालिस्ट्स को भी हैरान कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ही दिन फिल्म के 73 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। देशभर में अब तक 11,042 शोज आवंटित किए गए हैं, जिनकी संख्या रिलीज तक और बढ़ने की उम्मीद है।
7 करोड़ से ज्यादा का शुरुआती कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 7.29 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स सहित) की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज में अभी 3 दिन शेष हैं।
जानकारों का मानना है कि जिस रफ्तार से बुकिंग हो रही है, यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है।
रिपब्लिक डे और लॉन्ग वीकेंड का मिलेगा फायदा
फिल्म की टाइमिंग इसे बॉक्स ऑफिस का सुल्तान बनाने के लिए बिल्कुल सटीक है। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर देशभक्ति का जज्बा अपने चरम पर होता है, जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिलेगा। साथ ही, लॉन्ग वीकेंड होने की वजह से परिवार और युवाओं की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ उमड़ने वाली है।
दमदार स्टार कास्ट और एक्शन
हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म में सनी देओल के साथ इस बार दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आएंगे।
दमदार एक्शन, रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स और सुरीले गानों ने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।