इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक कर्मचारी की कहानी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे ऑफिस ने सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने वीकेंड यानी छुट्टी वाले दिन काम करने से मना कर दिया. लेकिन इस सजा को उस कर्मचारी ने टेंशन की बजाय एंजॉय में बदल दिया और अपनी सस्पेंशन को आरामदायक छुट्टी में तब्दील कर लिया.
“नहीं” कहा तो सस्पेंड कर दिया गया
Reddit यूजर sufyrizz ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने ऑफिस को साफ शब्दों में कह दिया कि वे वीकेंड पर काम नहीं करना चाहते. इसके बाद ऑफिस ने उन्हें एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया. यूजर ने लिखा, “हां, मुझे सिर्फ इसलिए एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि मैंने वीकेंड पर काम करने से मना कर दिया था.”
सस्पेंशन को बना लिया मजेदार छुट्टी
इस कर्मचारी ने सस्पेंशन को नाराज होने की बजाय एक शानदार मौके की तरह लिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही ऑफिस से मेल आया कि वे सस्पेंड हैं, उन्होंने फौरन छुट्टी की योजना बनाई. वो घूमने निकल गए और इस समय को पूरा-पूरा एंजॉय किया. जब ऑफिस से दोबारा कॉल आया तो उन्होंने कहा, “आपने ही कहा था कि मैं एक हफ्ते तक काम पर न आऊं, तो मैं वही कर रहा हूं.”
यूज़र्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस पोस्ट पर हजारों यूज़र्स ने कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “तुम्हें टॉक्सिक वर्कप्लेस से छुटकारा मिला है, इसे एक बोनस मानो.” दूसरे यूजर ने सुझाव दिया, “अब समय है कि तुम अपना सीवी अपडेट करो और किसी नई नौकरी की तलाश करो. इस ऑफिस में वापस जाने का कोई मतलब नहीं है.” कुछ लोगों ने कहा कि ये तो एकदम फिल्मी स्टाइल है, तो कुछ ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसा टॉक्सिक माहौल किसी की मानसिक सेहत के लिए हानिकारक है.