Box Office : ”धुरंधर’ की चुनौती के बीच ‘अवतार 3’ का जलवा, 150 करोड़ के करीब पहुंची जेम्स कैमरून की फिल्म

Avatar Fire And Ash BO Day 12: हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की सिनेमाई दुनिया ‘पेंडोरा’ एक बार फिर भारतीय दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 12वें दिन भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत रखी है, जबकि सिनेमाघरों में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है।
12वें दिन का कलेक्शन: 150 करोड़ का आंकड़ा बेहद करीब

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने अपने दूसरे मंगलवार (12वें दिन) भारत में सभी भाषाओं में लगभग 5.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस कमाई के साथ ही फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 148.15 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 13वें दिन यह फिल्म 150 करोड़ के प्रतिष्ठित आंकड़े को पार कर जाएगी।

पहले और दूसरे हफ्ते का तुलनात्मक सफर
फिल्म ने अपने ओपनिंग वीक में धुआंधार शुरुआत की थी। पहले सात दिनों में फिल्म ने अनुमानित 109.5 करोड़ रुपये बटोरे थे। हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की गति में थोड़ी कमी देखी गई। दूसरे हफ्ते के अब तक के आंकड़ों के अनुसार इसने लगभग 38.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रिलीज से पहले जिस तरह का बज था, उसके मुकाबले दूसरे हफ्ते की गिरावट थोड़ी चौंकाने वाली है, लेकिन ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्म के सामने टिके रहना भी एक उपलब्धि है।
भाषावार प्रदर्शन और ऑक्यूपेंसी
भारत में ‘अवतार 3’ को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, जहाँ अंग्रेजी और हिंदी वर्जन का दबदबा सबसे अधिक रहा:
अंग्रेजी: सबसे ज्यादा पकड़ अंग्रेजी मार्केट में रही, जहाँ फिल्म ने अब तक 64.6 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसकी ऑक्यूपेंसी लगभग 29.23% दर्ज की गई।
हिंदी: हिंदी पट्टी में फिल्म ने 48.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसकी ऑक्यूपेंसी 18.67% रही।
साउथ मार्केट: तमिल वर्जन ने 21.63 करोड़, तेलुगु ने 12.49 करोड़ और कन्नड़-मलयालम वर्जन ने मिलकर लगभग 58 लाख रुपये का योगदान दिया।
क्या ‘द वे ऑफ वॉटर’ का रिकॉर्ड टूटेगा?
भले ही ‘फायर एंड ऐश’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसकी तुलना जब फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ से की जाती है, तो यह पीछे नजर आती है। ‘द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में 391.4 करोड़ रुपये का विशाल नेट कलेक्शन किया था।
वर्तमान फिल्म अभी तक उसके पहले हफ्ते के स्तर तक भी नहीं पहुंच पाई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि जेम्स कैमरून की यह किस्त पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ने में शायद पीछे रह जाए।