Box Office: Border 2 की कमाई 180 करोड़ के पार पहुंची! फैंस कर रहे जमकर तारीफ

सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है।
चार दिनों में 180 करोड़ का जादुई आंकड़ा
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने शुरुआती दिनों से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 30 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। इसके बाद शनिवार को 36.5 करोड़ और रविवार को 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
सोमवार के धमाकेदार आंकड़ों के साथ फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन अब 180 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की इस सफलता ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है।
एडवांस बुकिंग और ऑक्यूपेंसी के नए रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ के लिए दर्शकों का क्रेज एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में भी साफ नजर आया। चौथे दिन के लिए फिल्म ने ब्लॉक सीटों को छोड़कर 27.05 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी। थिएटरों में ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सोमवार को दोपहर और शाम के शोज में लगभग 80 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। सुबह के शोज में भी 40.39 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो किसी भी फिल्म के लिए चौथे दिन के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती है।
200 करोड़ क्लब से बस कुछ कदम दूर
फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के बेहद करीब पहुंच गई है। 180 करोड़ रुपये बटोर चुकी इस फिल्म को अब केवल 20 करोड़ रुपये की दरकार है। फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंगलवार को यह आसानी से इस आंकड़े को पार कर लेगी। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और सोलो रिलीज होने का फायदा फिल्म को पूरी तरह मिल रहा है।
शानदार स्टारकास्ट और विरासत
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का आधिकारिक सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में साफ झलक रहा है।