Boy Head Trapped In Esclator Video: अक्सर मॉल्स में लोग एस्केलेटर यानी चलती सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग इसमें मस्ती करने लगते हैं, तो कुछ ध्यान ही नहीं देते, खासकर जब बच्चे साथ होते हैं। बच्चे हमेशा खेल-खिलौनों के मूड में रहते हैं और कई बार यही मस्ती उन्हें मुश्किल में डाल देती है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा खेल-खेल में अपनी जान को खतरे में डाल देता है। ये वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर का है और इसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा एस्केलेटर पर चढ़ते वक्त मस्ती करता है और अपना सिर एस्केलेटर और दीवार के बीच की जगह में डाल देता है। जैसे-जैसे एस्केलेटर चलता है, वैसे-वैसे उसका सिर उसमें फंसता चला जाता है। शुरुआत में किसी को कुछ समझ में नहीं आता, लेकिन तभी पास खड़े एक शख्स को कुछ गड़बड़ लगती है और वह बच्चे की मदद करने लगता है।
काफी कोशिशों के बाद बच्चे का सिर फंसी हुई जगह से सुरक्षित निकाल लिया जाता है। सौभाग्य से, उसे कोई चोट नहीं आती और उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आस–पास मौजूद लोग फुर्ती से हरकत में आते हैं और एस्केलेटर को तुरंत बंद कर देते हैं, जिससे बड़ा हादसा टल जाता है। बच्चे को भी कुछ देर तक खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।