Couple Viral Video: कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। जिन्हें मिलना होता है, वो किसी न किसी तरीके से एक-दूसरे से टकरा ही जाते हैं। ऐसी ही एक फिल्मी प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर लोग कह रहे हैं, ‘भाई, इसे तो Netflix पर आना चाहिए!’
एक महिला ने फ्रेंडशिप डे के दिन अपनी अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर की, जो अब लोगों का दिल जीत रही है। आंचल रावत नाम की यूज़र ने दो फोटो शेयर कीं – एक स्कूल की और दूसरी शादी की। इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने उसी लड़के से शादी की जिससे स्कूल के दिनों में वो बात तक नहीं करती थीं।
I MARRIED THE GUY WHO HATED ME IN SCHOOL
I was the kind of girl who didn’t want to be friends with boys. A nerdy shy guy tried to share his lunch with me and i accidentally broke his pokemon tiffin box lol.. I think I almost made him cry that day and he never spoke to me… pic.twitter.com/6zKlV9Num7
— Aanchal Rawat (@AanchalRaw3702) August 2, 2025
आंचल लिखती हैं, ‘मैं उन लड़कियों में से थी जो लड़कों से दोस्ती नहीं करना चाहती थीं। एक दिन एक शर्मीले से लड़के ने मुझसे दोस्ती करनी चाही और अपना लंच शेयर किया, लेकिन मैंने गलती से उसका पोकेमॉन टिफिन बॉक्स तोड़ दिया। उस दिन के बाद उसने मुझसे कभी बात नहीं की।’
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आंचल बताती हैं कि 15 साल बाद, एक मैट्रिमोनी ऐप पर वो उसी लड़के से फिर मिलीं। उसका पहला मैसेज था, ‘क्या अब तुम मुझे नया टिफिन बॉक्स दोगी?’ इसके बाद उनकी बातों का सिलसिला शुरू हुआ और अब वे पति-पत्नी हैं।
इस पोस्ट को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों यूज़र्स ने इसे लाइक किया है।
यूजर्स ने कमेंट किया –
‘टिफिन तोड़ा था, अब पूरी जिंदगी साथ बांटोगी।’
‘स्कूल से मंडप तक का सफर, फिल्मी है।’
‘अब बच्चों को पोकेमॉन वाला टिफिन जरूर दिलाना।’