बेटे के चुनाव प्रचार में brajbhushan ने कहा…मैं छुट्टा सांड हो गया हूं

स्वतंत्र समय, कैसरगंज

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से बेटे करन भूषण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा के ब्रजभूषण शरण सिंह ( brajbhushan ) ने खुद की तुलना छुट्टा सांड से की है। ब्रजभूषण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-मैं न रिटायर हुआ हूं, न बूढा हुआ हूं। अब मैं छुट्टा सांड़ हूं। अब जनता के लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं।

कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं brajbhushan

सांसद के इस बयान को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ( brajbhushan ) लोकसभा प्रत्याशी व अपने बेटे करन भूषण के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भरे मंच से सांसद ने स्थानीय भाषा में कहा कि का करिहये हमार, का करिहये, लड़े जितिहैं न, और हमसे ज्यादा मनइयों कोही के पास नाही हैं। जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा। इन सारी समस्याओं को देख रहा हूं, तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, आपको डबल सांसद मिलेगा-डबल सांसद। आपके सुख दुख में शामिल होऊंगा और दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा।