स्वतंत्र समय, भोपाल
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में शामिल होने के लिए ब्राजील के दौरे पर हैं। ब्राजील में उन्होंने टमाटर के खेतों में पहुंचकर मैकेनाइज्ड ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से होने वाली सिंचाई की तकनीक को देखा। साथ ही उन्होंने ब्राजील के कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सोयाबीन प्रोडक्शन प्लांट का निरीक्षण भी किया।
Shivraj Singh Chouhan ने खेती की आधुनिक पद्धति को देखा
शिवराज ( Shivraj Singh Chouhan ) ने ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन प्लांट, टमाटर के खेतों और कुछ अन्य कृषि संस्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेती में अपनाई जा रही मैकेनाइजेशन और सिंचाई की अत्याधुनिक पद्धतियों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने इन पद्धतियों को भारतीय किसानों के दृष्टिकोण से समझने की कोशिश की, ताकि यह जाना जा सके कि हमारे किसान भाइयों-बहनों को इन आधुनिक तकनीकों से किस प्रकार अधिक लाभ पहुंचाया जा सकता है। टमाटर के खेतों में मैकेनाइज्ड ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को देखने के बाद कहा-यहां आकर मैं खेती देख रहा हूं और यहां से सीख भी रहा हूं और भारत में हम कैसे मिलकर इस दिशा में खेती को आगे ले जा सकते हैं, उत्पादन बढ़ाने के लिए भी उस दिशा में भी प्रयत्न करेंगे।
हम ब्राजील के साथ मिलकर काम कर सकते हैं
ब्राजील के सोयाबीन प्रोडक्शन प्लांट का अवलोकन करने के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत में सोयाबीन के क्षेत्र के विकास की चिंता करते हुए कहा कि भारत में सोयाबीन का उत्पादन कैसे बढ़ सके और केवल उत्पादन ही नहीं, बल्कि प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी हम ब्राजील के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।