Breaking news: महिलाओं की जीत, लंबी चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल लोकसभा में हुआ पास

लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल लोकसभा से फाइनली पास हो गया है। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को लेकर परिचय से वोटिंग की गई। महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 456 वोट पड़े जबकि महिला आरक्षण मिलकर विरोध में 2 वोट पड़े। आपकों बता दें, की महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हुआ हैं।

बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के दावों का केंद्रीय अमित शाह, स्मृति ईरानी, अर्जुन मेघवाल समेत अन्य नेताओं ने जवाब दिया। वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चर्चा की शुरुआत की। इसके बाद एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, डीएमके सांसद कनिमोक्षी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सुले समेत कई महिला विपक्षी सांसदों ने सरकार पर निशाना साधा।

अमित शाह ने क्या कहा ?

बिल पर लंबी चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ पार्टियों के लिए यह चुनाव जीतने का मुद्दा हो सकता है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मान्यता व समानता का का सवाल है। साथ ही साथ शाह ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास हो जाने के बाद एक तिहाई सिम मातृशक्ति के लिए आरक्षित हो जाएंगे। इस बिल के आने से देश की बेटियां न केवल नीतियों के अंदर अपना हिस्सा पाएंगे बल्कि नीति निर्धारण में भी अपने पद के लिए लड़ सकेंगे।