Breaking News : पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका! विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

Breaking News : पेरिस ओलंपिक में आज होने वाली कुश्ती में फाइनल से पहले भारत को आज बड़ा झटका लगा है. दरअसल, विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दी गई है। गौरतलब है कि ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची थी।

ये बड़ी वजह आई सामने

विनेश फोगाट के मैडल चुकने के पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है, जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि उनका वजन तय वजन से ज्यादा पाया गया है। इस बात की जानकारी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने दी और बताया कि विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है।

इतिहास में पहली बार भारतीय महिला पहलवान फाइनल में पहुंची थी

आपको बता दे कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थी। पर आज की सुबह उनके लिए बहुत बुरी खबर लेकर आई, जिसने करोड़ों भारतियों के सपनों पर पानी फेर दिया। वह एक ऐसी महिला बन गई थी, जो पहली बार कुश्ती के फाइनल मैच में भारत की ओर से अपना प्रदर्शन करने वाली थी।

सेमीफाइनल में विनेश ने सुसाकी को दी थी मात

जानकारी के लिए आपको बता दे कि कुश्ती के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान लोपेजी को 5-0 हराया था। वहीं उनका पहला मैच ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था, जिसमें विनेश फोगाट ने सुसाकी को 3-2 से हराया था।