उज्जैन में उफनती नदी में बह गई कार, कई इलाके जलमग्न

Ujjain News :  उज्जैन में बुधवार और गुरूवार को कई इलाकों के तेज बारिश हुई, जिसके चलते नदी-नाले सब उफान पर है। कई इलाके जलमग्न हो गए है। गौरतलब है कि उज्जैन की एक नदी में पानी के तेज बहाव से कार बह गई। हालाकि जैसे तैसे लोगों ने कार से चालक को बाहर निकाला।
दरअसल, बागोड़ी नदी के पास एक कार चालक पुलिया पार करते हुए खाचरोद के पास नंदयासी गांव में जा रहा था, तभी ये घटना हुई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए उफनती पाने में कार चालक को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि नंदयासी गांव में कार सवार युवक पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पानी होने की जलभराब के बारे में कहकर सचेत किया था, लेकिन वह नहीं माना और उसने पुलिया पार करके आधा रास्ता तय कर लिया।

पुलिया पर बीच में गाड़ी रोकी गई और कुछ देर खड़ी रही और अचानक नदी के पानी के तेज बहाव में कार बहकर चली गई। कुछ दूरी पर जाकर जब कार एक जगह रूकी, तभी तत्काल ग्रामीणों ने कार से युवक को बाहर निकाला, उसकी पहचान श्रीराम जाट निवासी काज्याखेड़ी बताई जा रही है।

शुरूआती सितंबर में  उज्जैन जिले में अब तक 27 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं पिछले दो दिनों में तेज बारिश हुई। जिसे देखते हुए प्रशासन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि उज्जैन में नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। ऐसे में पुल और पुलिया पर पुलिस बल तैनात किए गए है। साथ ही यहां के ग्रमीण लोग भी अपने स्तर पर अन्य लोगो को जागरूक कर रहे है, लोगों को पुल-पुलियां को क्रॉस करने से रोक रहे है।