भारी बारिश के चलते रतलाम का एक गांव डूबा, छतों पर फंसे लोग

Monsoon Alert : मध्यप्रदेश में आज कुछ जिलों में तेज बारिश और कुछ जिलों में धीमी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को सुबह से ही इंदौर, रतलाम और भोपाल, ग्वालियर में सुबह से बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते रतलाम में ये हालात है कि धोलावाड़ के तीन गेट खोलने पडे है।

रतलाम का पलसोड़ गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया है। यहां लोग घर की छतों पर चढ़े है। पलसोड़ा गांव में ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं उसरगार और अमलेटा गांव के बीच नाले की पुलियां धंसने से ट्रेफिक रूक गया है। उपलई गांव मे तेज बारिश से जल भराव हो गया है, जिससे एक कार पलट गई, हालाकि जैसे तैसे ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया।

रतलाम की ये स्थिति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि तेज बारिश के चलते धोलावाड़ डैम ओवरफ्लो हो गया है। बांध का जलस्तर 395 मीटर पहुंच गया है। सुबह 11 बजे इसके तीनों गेट खोलने पड़े।

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। मध्यप्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के कारण लगातार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सचेत किया है कि प्रदेश के 17 जिलो में अगले 24 घंटे मे ढाई इंच से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।बता दें कि मध्यप्रदेश में रविवार से तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की  एक्टिविटी बनी हुई है। इस वजह से कई जिलो में तेज बारिश होगी। सोमवार को सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।