Breaking News : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे ‘फडणवीस’

महाराष्ट्र को अगला मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को मिल जाएगा, और मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आज़ाद मैदान में चल रही हैं। इस बीच, बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई है, और सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है। वहीं, आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे।

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की। इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायकों ने एकजुट होकर यह स्पष्ट किया कि वे देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हैं और उनका समर्थन करते हैं।