पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्दालुओ ने खींचा बलभद्र का रथ

Puri Jagannath Rath Yatra : ओडिशा के पुरी में भव्य रथ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। सबसे पहले भगवान जगन्नाथ के बड़े भाई बलभद्र का रथ भक्तो ने खींचा। बता दें कि रथ यात्रा में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा है।

तीन रथों पर सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र  की रथ यात्रा भक्तो को बेसब्री से इंतजार था, जिसका उत्साह आज सबसे चेहरे पर देखते ही बन रहा है। आपको बता दें कि कुछ ही देर में बहन सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा जाएगा।

फिल्हाल कुछ ही दूरी तक भगवान बलभद्र का रथ अभी रुक गया है। इसके बाद देवी सुभद्रा और फिर भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा जाएगा। गौरतलब है कि सुबह की मंगला आरती और पूरे विधि विधान और पारंपरिक पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र तीनों रथ पर सवार हुए।
जगन्नाथ जी का रथ नंदी घोष, बहन सुभद्रा का रथ दर्पदलन और बड़े भाई बलभद्र का तालध्वज रथ बड़ा भव्य सजाया गया है।

रथ पर विराजमान भगवान को भोग लगाकर पुरी के राजपरिवार के गजपति दिव्य सिंह देव ने रथ के आगे सोने की झाडू से बुहारा लगाकर यात्रा की शुरुआत की। आपको बता दें कि ये तीनों रथ यात्रा पुरी मंदिर चलने के बाद करीब 3 किलोमीटर दूर जगन्नाथ जी की मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर जाएगी।