इंदौर से पुणे जा रही एक यात्री बस में रविवार रात अचानक आग लग गई। घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर पीथमपुर के टीही गांव के पास हुई। हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ, जबकि बस शाम 7 बजे इंदौर से निकली थी। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि अधिकतर यात्री समय रहते बस से नीचे उतर गए। हालांकि, ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला और बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अचानक उठा धुआं, यात्रियों ने दिखाई सूझबूझ
घटना के वक्त बस तेज रफ्तार में हाईवे पर चल रही थी। यात्रियों के मुताबिक, अचानक बस में तेज झटका लगा और उसके बाद केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तेजी से बस से बाहर निकलना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में बस के अगले हिस्से में आग लग गई, जो धीरे-धीरे पूरी बस में फैल गई।
कंटेनर से टक्कर बनी हादसे की वजह
बस में यात्रा कर रहे सम्यक नाम के यात्री ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले बस की लाइट बंद हो गई थी, और केबिन से धुआं उठने लगा था। इस दौरान उन्होंने देखा कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका था। ड्राइवर बस में फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
बस के कंडक्टर जीतू राठौड़ के अनुसार, हाईवे पर एक कंटेनर से उठ रहे धुएं की वजह से सामने कुछ नजर नहीं आ रहा था। इसी कारण बस कंटेनर के पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं।
दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
हादसे की खबर मिलते ही इंदौर और पीथमपुर से दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। टीमों ने कड़ी मेहनत और सावधानी से काम लेते हुए करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
बड़ा हादसा टला, लेकिन कई घायल
इस भयावह हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई, जो राहत की बात रही। लेकिन ड्राइवर समेत 8 लोग झुलस गए, जिनमें एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।