Breaking News : Breaking News : हफ्ते भर से जारी सस्पेंस आखिरकार खत्म, मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

MP CM : मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास है। सबकी नजरें भोपाल पर हैं। साथ ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री को चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा के लक्ष्‍मण और भाजपा की राष्‍ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भोपाल पहुंचे।

जानकारी के लिए बता दें इस रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा के नाम भी शामिल हैं। यही कारण रहा कि मध्यप्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुनने में भारतीय जनता पार्टी को इतना समय लगा। लेकिन आज हुई विधायक दल की मीटिंग में सभी के कयास दूर हो गए हैं और मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। भाजपा की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से इनके नाम को मुहर लगी। इससे पहले भाजपा आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम को फाइनल किया गया।

Also Read –  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर लगी ‘सुप्रीम’ मुहर, जानिए आए फैसले पर किसने क्या कहा?