MP Assembly Monsoon Session 2025 : हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख घोषित कर दी गई है। सूत्रो के अनुसार मॉनसून सत्र के दौरान एमपी की विधानसभा हाईटेक होगी। आपको बता दें कि मॉनसून सत्र इस साल 12 दिवसीय होगा, जो कि 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा।
इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और बताया जा रहा है कि इस सत्र में कुल 10 बैठकें प्रस्तावित हुई है।गौरतलब है कि इस दौरान एमपी विधानसभा सदन का नजारा बिल्कुल बदला नजर आएगा। क्योंकि विधानसभा इस दौरान हाईटक होगी, जिससे तात्पर्य है कि इसबार असेंबली में उच्च तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि हर विधायक की टेबल पर टैबलेट होगा। जिसमें सदन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं प्रश्नोत्तरी और राज्य का बजट, विभागीय प्रतिवेदन समेत अन्य सामग्री डिजिटल फॉर्मेट में होगी। जिससे विधायकों को अपने साथ दस्तावेज लाने की जरूरत नहीं होगी।
वहीं मॉनसून सत्र में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक भी ला सकती है और विपक्ष जनहित और घोटालों के मुद्दे भी उठाएगा। गौरतलब है कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा सदन के पूरे कामकाज हाईटेक तरीके से किये जाने की पूरी जिम्मेदारी एनआइसी को दी है। एनआइसी को ही मॉनसून सत्र तक सिस्टम तैयार करना है।
हालाकि अभी विधायकों को इसके लिए प्रशिक्षण पर फोकस करना है। शुरुआत में विधायको को मौजूदा व्यवस्था के तहत हार्डकॉपी दी जाएगी। साथ ही शॉर्ट कॉपी भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएगे।
वहीं विधानसभा सचिवालय और मंत्रालय के बीच ऑनलाइन काम-काज पहले है। इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायको के लिए ई-मेल एड्रेस तैयार करवाए है। आपको बता दें कि सचिवालय के पास डिजिटल सिग्नेचर भी है। यानी अब ऑनलाइन वर्किंग को और भी विस्तार दिया जा रहा है।गौरतलब है कि ऑनलाइन वर्किंग में डिजिटल सिग्नेचर को मान्य किया जाता है।