इंदौर के प्रजापत नगर में बारिश का कहर, “पंडाल सहित बह निकले भगवान गणेश”

Indore  News : इंदौर में आज तेज बारिश के चलते विसर्जन से पहले ही भगवान गणेश जी की मूर्ति विसर्जित हो गई। दरअसल, आज तेज बारिश के कारण द्वारकापुरी प्रजापत नगर में जलभराव की स्थिति हो गई और पंडाल सहित गणेशजी की मुर्ति बारिश में बह निकली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज़ बारिश में गणेश जी की मूर्ति साउंड सिस्टम और पंडाल ही बह निकला। क्षेत्र में इतना जल भराव हो गया कि घुटने तक पानी भर गया। आपको बता दें कि बारिश के चलते प्रजापत नगर में इतना तेजी से पानी का बहाव हो रहा है यहां रहवासियों की कारें पलट गई है और बताया जा रहा है कि कॉलोनी मे जमा भरा हुआ पानी सीधे सिरपुर तालाब में शामिल होगा, तब ही कॉलोनी में भरा बारिश का पानी खाली होगा। ऐसे में रहवासियो को घर से बाहर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।