राजा रघुवंशी के भाई पर लगे आरोप, 2 सालों तक लिव इन में था सचिन…!

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर शिलांग पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। जिसमें मृतक राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, एक महिला पीड़िता मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि सचिन रघुवंशी ने उसे दो साल तक पत्नी की तरह साथ रखा और उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने दावा करते हुए कहा कि इस रिश्ते से उसे एक बेटा भी है। लेकिन जब यह संबंध सचिन के परिवार को पता चला, तो उसने महिला को छोड़ दिया और उससे सभी संबंध तोड़ लिए।

पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने इस मामले की शिकायत पहले ही पुलिस में दर्ज कराई थी, जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई हुई थी। इस दौरान सचिन को जेल भी जाना पड़ा था और बच्चे का डीएनए टेस्ट भी करवाया गया था। पीड़िता ने कहा कि जब सचिन रघुवंशी पर लिव इन रिलेशनशिप के आरोप लगाते हुए अपने बच्चे के लिए न्याय की मांग की। बहरहाल, एक तरफ जहां राजा रघुवंशी का परिवार राजा के लिए न्याय की मांग कर रहा है लेकिन अब उनकी ही उलझने बढ़ती हुई नजर आ रही है।