Indore News : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पाई गई राजा की पत्नी सोनम को शिलॉन्ग पुलिस आज इंदौर लेकर आ रही है। हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच से बड़ी खबर सामने आई है। शिलांग पुलिस एक बार फिर जांच के लिए इंदौर आ रही है।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को दो महीने से अधिक समय हो चुका है। उनका परिवार इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहा है। राजा की हत्या करवाने में उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह के साथ कुल पांच लोग शिलॉन्ग की जेल में बंद है।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करने से राज कुशवाह के साथ नए मोबाइल खरीदे थे। ये मोबाइल किन दुकानों से खरीदे गए थे और इनका उपयोग किस तरह से किया गया। इसे लेकर जांच के लिए शिलॉन्ग पुलिस एक बार फिर इंदौर आ रही है। इससे पहले शिलॉन्ग पुलिस तकरीबन तीन बार जांच पड़ताल के लिए इंदौर आ चुकी है।
फिल्हाल अभी तक इस पूरे मामले में शिलॉन्ग पुलिस की तरफ से पूर्ण रूप से चालान कोर्ट के समक्ष नहीं रखा गया है। अब देखना ये होगा कि शिलॉन्ग पुलिस किस तरह के तथ्य एकत्रित करती है और किन लोगो से पूछताछ करती है।शिलॉन्ग पुलिस हर एंगल में तलाश कर रही है और सबूत जुटाने में लगी है, ताकि सोनम और राज कुशवाह और उसके साथियों कोे कड़ी सजा दिलाई जा सके। साथ ही शिलॉन्ग पुलिस इस केस में सोनम रघुवंशी के परिजनों से भी पूछताछ कर सकती है।