Breaking News : भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से दुखद निधन!

Breaking News : भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया है। बतादे कि वह दो दिन से सीहोर में एक रिसोर्ट में गुरमीत टुटेजा की बेटी की शादी में थे। बुधवार सुबह वह सीहोर में थे, वहां उनकी तबीयत खराब हुई।
इस दौरान उनके साथ में काग्रेंस के शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा भी मौजुद थे। आपको बता दे कि आज ही वे इंदौर आए थे और घर जैसे ही पहुचे तो अचानक उनको चक्कर आये और वो बेहोश हो गए। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया । 

Read more – https://swatantrasamay.com/saluja-ji-we-will-miss-you-a-lot-congress-and-bjp-leaders-paid-tribute/

आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का अंतिम संस्कार 2 मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास रानी बाग से रिजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।