Breaking News : विनेश फोगाट ने रेलवे से दिया इस्तीफा, कहा- ये सेवा काल जीवनभर याद रहेगा

Breaking News : चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। बता दे कि विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।

बता दे कि विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस का दामन थमने वाले है, जिसको लेकर हलचल तेज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाफी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे है।