मेरे लिए गौरव की बात, दुनिया को पता इंदौर सबसे साफ : Pushyamitra Bhargava

स्वतंत्र समय, इंदौर

दुबई में आयोजित ब्रिक्स+कार्य बैठक में ब्रिक्स+शहरों और नगर पालिकाओं के संघ के सह-अध्यक्ष के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ( Pushyamitra Bhargava ) द्वारा इंदौर और भारत का प्रतिनिधित्व किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, ब्रिक्स देशों के भीतर भाषाई विविधता के महत्व पर जोर देते हुए ब्रिक्स चार्टर के वर्किंग एजेंडा में हिंदी भाषा को जोडऩे के पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए, हिंदी भाषा को ब्रिक्स एजेंडा में जोड़ने का यह प्रस्ताव ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दर्शन के अनुरूप है, साथ ही सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।

Pushyamitra Bhargava बोले- एकात्मक मानववाद को ध्यान में रखें

बैठक में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से मेयर और गवर्नर सम्मिलित हुए थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ( Pushyamitra Bhargava  ) ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजऩ के साथ हमारे देश में जो परिवर्तन दृष्टिगत हुआ है, उसका वर्णन करते हुए विश्व के समस्त शहरों के विकास में एकात्मक मानववाद (इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म) को ध्यान में रखा जाए तथा इसी आधार पर शहर एक दूसरे से अपने यहाँ किए जा रहे विकास मॉडल को साझा करें, के विषय में अपने विचार साझा किए। साथ ही ब्रिक्स+कार्य बैठक में सम्मिलित समस्त गणमान्यजनों को भारतभूमि तथा माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में आने हेतु सादर आमंत्रित भी किया।ज्ञात हो कि पिछले दो वर्षों में महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार अलग-अलग देश में आयोजित होने वाली बैठकों में इंदौर और साथ ही साथ मध्य प्रदेश और देश का नेतृत्व कर रहे हैं,महापौर ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात थी कि दुनिया भर के देशों से आए मेयर और गवर्नर को यह पता है कि इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है।