Dulhan Dance In Wedding: शादी का मंच हो और कोई धमाल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया! सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन स्टेज पर अचानक मुर्गा डांस करने लगती है। उसके इस अंदाज ने वहां मौजूद सभी मेहमानों के साथ-साथ ऑनलाइन देखने वालों को भी हंसने पर मजबूर कर दिया है।
दुल्हन का मुर्गा डांस बना शादी की जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का माहौल बना हुआ है। तभी अचानक बैकग्राउंड में ‘मुर्गा डांस’ गाना बजने लगता है और दुल्हन बिना किसी झिझक के उठती है और मुर्गे की तरह नाचना शुरू कर देती है। उसके डांस स्टेप्स इतने अनोखे और फनी होते हैं कि सबकी हंसी छूट जाती है।
View this post on Instagram
दूल्हे का रिएक्शन बना वीडियो का हाईलाइट
जहां एक तरफ दुल्हन मस्ती में झूम रही होती है, वहीं दूल्हा पहले तो हैरान होकर देखता है, फिर मजाक में हल्के-फुल्के थप्पड़ मारते हुए उसे रोकने की कोशिश करता है। ये सीन इतना मजेदार बन जाता है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
यह वीडियो @mickymakeover333 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज़ मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं –
‘दुल्हन ने स्टेज लूट लिया।’
‘ऐसा दूल्हा हर किसी को मिलना चाहिए।’
‘थप्पड़ खा लूंगी, लेकिन डांस नहीं छोड़ूंगी।