मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां शादी के नाम पर एक भोले-भाले युवक के साथ लाखों की ठगी हो गई। मामला जिले के बांकपुरा गांव का है, जहां रहने वाले रामगोपाल नामक युवक की शादी कई सालों से नहीं हो पा रही थी। इस वजह से उसके परिवार वाले काफी परेशान रहते थे।
इसी बीच गांव में गोकुल वर्मा नाम का एक शख्स आता है और रामगोपाल के पिता को एक लड़की की तस्वीर दिखाता है। लड़की का नाम दिव्या भगनानी बताया जाता है। तस्वीर देखने के बाद परिवार को लड़की पसंद आ जाती है और शादी की बात आगे बढ़ती है।
दो लाख रुपये में तय हुई दुल्हन!
दुल्हन के कथित पिता हरीश की तरफ से दो लाख रुपये की मांग की जाती है। रामगोपाल के पिता अपने गहने बेचकर किसी तरह यह रकम जुटाते हैं और शादी तय हो जाती है। शादी की तारीख 23 अप्रैल रखी जाती है और कार्यक्रम ब्यावरा के अंजनी लाल मंदिर में आयोजित होता है। शादी के दिन कोर्ट मैरिज की औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं, जयमाला डाली जाती है और सात फेरे लेकर दोनों को पति-पत्नी घोषित कर दिया जाता है। सब कुछ बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे एक सामान्य शादी में होता है। इसी दौरान रामगोपाल का परिवार गोकुल और एक अन्य व्यक्ति जमनालाल को दो लाख रुपये दे देता है।
विदाई के समय हुआ बड़ा झटका
शादी के बाद जब विदाई का समय आया, तब गोकुल और जमनालाल ने कहा कि दुल्हन को बाथरूम जाना है। दूल्हे का परिवार विदाई की तैयारी में लग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद देखा गया कि दुल्हन, गोकुल और जमनालाल तीनों ही वहां से गायब हो गए हैं। जब काफी देर इंतजार के बाद भी कोई वापस नहीं आया, तब परिवार वालों को ठगी का अहसास हुआ। दूल्हा रामगोपाल, जो सुहागरात की तैयारी में था, सर पकड़कर दौड़ता हुआ अपने पिता के पास गया और बोला, “पापा हम तो लुट गए!”
क्या निकली सच्चाई?
बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि लड़की, गोकुल और जमनालाल एक गिरोह के सदस्य हैं, जो भोले-भाले लोगों को फर्जी शादी के जरिए ठगते हैं। इस मामले में ‘लुटेरी दुल्हन’ बनकर आई महिला पहले भी कई जगहों पर इसी तरह की घटनाएं कर चुकी है।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
रामगोपाल के परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस अब इस गिरोह की तलाश कर रही है। यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सबक बनकर सामने आई है, कि किसी भी शादी से पहले पूरी