‘पंडितजी जल्दी करो, सुबह एग्जाम है!’, शादी के मंडप पर दुल्हन करती दिखी पढ़ाई, Video देख लोगों ने लिए खूब मजे!

Bride Studying On Wedding Day: शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। दुल्हन के चेहरे पर खास चमक होती है, चारों ओर खुशी का माहौल, रिश्तेदारों की भीड़, सजावट, रस्में, डांस और ढेर सारी मस्ती होती है। लेकिन क्या हो अगर दुल्हन शादी के मंडप में बैठकर पढ़ाई करने लगे? सुनकर अजीब लग रहा है ना? लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक दुल्हन शादी की पूरी तैयारी में नजर आ रही है, लाल लहंगा पहने हुए, गहनों से सजी हुई। लेकिन वह फोन पर फोटो नहीं देख रही और ना ही चैटिंग कर रही है –बल्कि वो अपने नोट्स पढ़ रही है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simarjeet Kaur Sharma (@mxminniee)

इस दुल्हन का नाम सिमरनजीत कौर शर्मा है। उसने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंडित सप्तपदी की तैयारी कर रहे हैं, रिश्तेदार आसपास बैठे हैं और बीच में बैठी दुल्हन नोट्स पढ़ रही है। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे शादी के अगले ही दिन उसकी परीक्षा है!

सिमरनजीत एक कंटेंट क्रिएटर भी है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर शादी के कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, लेकिन ये खास वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। उसने लिखा है, ‘जब शादी के अगले दिन ही आपकी परीक्षा हो…’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mxminniee नाम के अकाउंट से भी शेयर किया गया है और कैप्शन है, ‘लोग कह रहे होंगे, पंडितजी जल्दी कीजिए… सुबह लड़की की परीक्षा है!’

लोगों ने वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं –
‘इतना प्रेशर किसी दुश्मन को भी ना मिले।’
‘स्टडी करने वाले कहीं भी पढ़ लेते हैं, सलाम है इस हिम्मत को!’
‘चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर दिल दुखा।’