Tuesday, March 21, 2023
spot_img

Brijendra Singh: सर्वहारा वर्ग के उत्‍थान के लिए हैं विकास यात्राएं: बृजेंद्र सिंह

Brijendra Singh:शिलान्‍यास,लोकार्पण कर राज्यमंत्री ने किया हितग्राहियों को हितलाभ वितरण

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। Brijendra Singh: मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूरगामी सोच के तहत सर्वहारा वर्ग के उत्‍थान के लिए विकास यात्राएं निकाली जा रही है, यह बात लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री Brijendra Singh यादव ने गुरूवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्‍यम से अंतिम व्‍यक्ति को भी लाभ मिल सके। इसी उद्देश्‍य को लेकर विकास यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। उन्‍होंने कहां कि जरूरतमंद लोगों को शासकीय योजनाओं की समझाइश दी जा रही है। जिससे उन्‍हें मौके पर ही लाभ दिलाया जा सके। साथ ही ग्रामीणों की समस्‍याओं का निराकरण मौके पर उपस्थित अधिकारियों के माध्‍यम से कराया जा रहा है।राज्‍यमंत्री द्वारा ग्राम गोरा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

Brijendra Singh: सर्वहारा वर्ग के उत्‍थान के लिए हैं विकास यात्राएं: बृजेंद्र सिंह

Brijendra Singh: विकास कार्यों का शिलान्‍यास एवं लोकार्पण-

विकास यात्रा के दौरान राज्‍यमंत्री ने विभिन्‍न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने ग्राम बर्री में 154.97 लाख रुपये की लागत से बर्री से बर्री चक्क तक सड़क (बर्री से नरखेड़ा) निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं 23.40 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही 7.80 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी निर्माण कार्य ग्राम खोपरा का लोकार्पण किया। ग्राम गोरा में 12.97 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं 3.26 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक खेत तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine