‘भाई कोई विवाद नहीं चाहिए’, ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान ने जोड़े हाथ

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का इंतजार फैंस के बीच काफी बढ़ चुका है, और सलमान ने इसके प्रचार के दौरान फिल्म से जुड़े कई अहम मुद्दों और अपनी राय खुलकर साझा की।

सलमान का विवादों से इंकार

जब एक मीड़िया एजेंसी एएनआई ने सलमान से यह सवाल पूछा कि क्या अब हर फिल्म के साथ विवादों का एक ट्रेंड बन चुका है, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा, “अरे नहीं चाहिए भाई, हमें कोई विवाद नहीं चाहिए। बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम।” सलमान ने यह भी कहा कि विवादों से किसी फिल्म को हिट नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “कभी-कभी फिल्म की रिलीज में भी देरी हो जाती है, जैसे शुक्रवार से मंगलवार तक।” सलमान ने साफ किया कि इस बार वह ‘सिकंदर’ के साथ भी कोई विवाद नहीं चाहते और फिल्म की रिलीज के बाद कोई भी अनावश्यक विवाद नहीं चाहते।

फिल्म में है ढेर सारी ताजगी

सलमान ने ‘सिकंदर’ के ट्रेलर पर भी बात की और कहा कि ट्रेलर से ज्यादा फिल्म में बहुत कुछ है जो दर्शकों को पसंद आएगा। उन्होंने बताया, “यह सिर्फ साढ़े तीन मिनट का ट्रेलर है। जब आप दो घंटे 25 मिनट की फिल्म देखेंगे, तो आपको समझ में आएगा कि ट्रेलर में तो हम सब कुछ नहीं डाल सकते। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन्स भी हैं, जो बेहद जरूरी हैं।”

ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे पिता सलीम खान

सलमान ने अपने पिता सलीम खान का जिक्र करते हुए बताया कि ट्रेलर लॉन्च पर उनका साथ होना उनके लिए एक भावुक पल था। सलमान ने कहा, “जो प्यार और इज्जत उन्होंने कमाई है, वह आज भी बरकरार है। जब मैं ट्रेलर लॉन्च के लिए घर से निकला, तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह भी मेरे साथ चलेंगे। हमारी पूरी फैमिली हैरान थी कि पापा को क्या हो गया है? जब वह वहां पहुंचे, तो आठ-दस कदम चढ़कर प्रेस के रिएक्शन को देखना चाहते थे।”

ये सितारे भी दिखाएंगे अपना जलवा

फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है, जिन्होंने पहले ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसके स्टारकास्ट में रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में हैं।
‘सिकंदर’ एक रोमांचक और इमोशन्स से भरपूर फिल्म होगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।