डीएवीवी के साथ प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी में शुरू होगा बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स

इंदौर की डीएवीवी के साथ ही प्रदेश की 4 यूनिवर्सिटी और होल्कर साइंस के साथ 18 ऑटोनोमस कॉलेजों में अब बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू होगा। राज्य सरकार ने खास फैसला लेते हुए एग्रीकल्चर कोर्स को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दायरे से बाहर निकालकर परम्परागत यूनिवर्सिटी से जोड़ दिया है। अब यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में भी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू होगा। राज्य शासन इसकी तैयारी कर रही है।

इस कड़ी में इंदौर में डीएवीवी और होल्कर साइंस कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर शुरू करने की इजाज़त दे दी है। कॉलेजों को 2024-25 से कृषि स्नातक पाठ्यक्रम संचालित करना होगा। 50-50 सीट के साथ यह कोर्स शुरू होगा।

छात्र निजी खेतों में भी कर सकेंगे प्रैक्टिकल

छात्र किसानों की निजी भूमि पर भी प्रैक्टिकल कर सकते है। राज्य शासन ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से कहा कि जिनके पास कृषि भूमि नहीं है , वे पास के गांव के किसान के साथ कृषि भूमि उपयोग के लिए एमओयू समझौता कर सकते है। प्रदेश में 2 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है। जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि, ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि। यह कोर्स सबसे पहले उज्जैन के विक्रम विवि ने शुरू किया। इसके बाद जबलपुर रानी दुर्गावती विवि और भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ।