MP में BSNL को लगा बड़ा झटका! पुलिस 80 हजार सिम कार्ड Airtel में कराएगी पोर्ट

BSNL News : हाल ही में मध्यप्रदेश पुलिस ने BSNL यानी भारत संचार निगम को बड़ा झटका दिया है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि एमपी पुलिस अब अपने 80 हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की बीएसएनएल सिम को बहुत जल्द एयरटेल में पोर्ट कर देगी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है।

आपको बता दें कि बीएसएनएल सिम के 3 जी और 4 जी नेटवर्क में सहजता से पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों को वीडियो रिकॉर्डिंग, दस्तावेज आदि भेजने और डाउनलोड, अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही थी।

इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस विभाग में कार्यरत 80 हजार क्लोज्ड यूजर ग्रुप सिमकार्ड को BSNL से हटाकर एयरटेल में पोर्ट करने का निर्णय लिया है, क्योंकि मध्यप्रदेश के कई इलाको में BSNL का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।

आपको बता दें कि पुलिस विभाग ने पहली बार सन् 2009 में BSNL के करीब 9,000 से अधिक सिमकार्ड थाने के स्टाफ मेंमर के लिए खरीदे थे, ताकि कोई थाना प्रभारी तबादले के बाद दूसरी जगह तैनात होता है, तो उन्हें उनके पुराने नंबर पर ही संपर्क किया जा सके और उनसे मदद मांगने वाले लोग परेशान ना हो।

वहीं जरूरत पड़ने पर पुलिस दूरसंचार शाखा ने भी 70,000 और सिमकार्ड खरीदे थे। इस प्रकार कुल मिलाकर 80 हजार बीएसएनएल के सिमकार्ड अब एयरटेल की सिम में पोर्ट किए जा रहे है।