बिहार मे हो रहे उपचुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बिहार से मायावती की पार्टी बसपा अब सिर्फ एक सीट से ही आगे है। बसपा के उम्मीदवार सतीश यादव 7531 वोटों से रामगढ़ में आगे चल रहे हैं। यहां पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह दूसरे नंबर पर हैं। इसी तरह राजद के अजीत सिंह तीसरे नंबर हैं। वहीं बता दें कि में चार विधानसभा तरारी और रामगढ़ सहित बेलागंज, इमामगंज में उपचुनाव से की मतगणना 23 नवम्बर को हो रही है। यहां पर 38 प्रत्याशियों का फैंसला शाम तक सामने आएगा।
ये हैं उम्मीदवारों की स्थिति
बिहार के गया जिले में इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के तीसरे राउंड की गणना में राजद के रौशन कुमार आगे हैं। वहीं दीपा मांझी दूसरे नंबर पर हैं। इसीतरह जनसुराज पार्टी के जितेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। तरारी में हुई तीसरे राउंड की गिनती जारी है। वहीं 5500 वोटों से बीजेपी ने बढ़त हासिल की है। तरारी में दूसरे चरण में ही 2678 मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत विशाल आगे चल रहै हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर माले के प्रत्याशी राजू यादव हैं।