Budget 2024: यहां देखें बजट के दिन कैसा होता है वित्त मंत्री का शेड्यूल, जानें कब और कितने बजे पेश होगा अंतरिम बजट

Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेगी। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। बजट पेश करने से पहले एक रस्म निभाई जाती है जिसे हलवा सेरेमनी कहते हैं। वह रस्म भी पूरी हो चुकी है। वहीं अब सामने लोकसभा चुनाव है और इसी बीच वित्त मंत्री देश का बजट पेश करेगी। जिसके चलते सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेगी। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि बजट का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा। आप इस लेख के जरिए यह जान सकते हैं।

बजट पेश करने के लिए सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाता है। जिसके चलते सुबह 9 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकल जाती है और नॉर्थ ब्लॉक में अधिकारियों से मिलने के बाद फिर मीडिया के लिए फोटो सेशन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाएगी और फिर करीब 10:15 बजे कैबिनेट की बैठक की जाएगी। इसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा पहुंचकर 11 बजे बजट पेश करेगी।

हालांकि बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है। जो कि इस बार 25 जनवरी को ही संपन्न कर दिया गया है। हलवा सेरेमनी के बाद बजट पेश होने तक उसे तैयार करने वाले सभी 100 अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक में कैद कर दिए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी के दिन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करती है।