स्वतंत्र समय, हरदा
नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा 16 एजेंटो पर बैठक आयोजित की गई, परिषद में बैठक पहले नगर पालिका के सभा हॉल में बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गई। नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2024 और 25 के बजट पर चर्चा की गई जिसमें बजट पर सभी लोगों ने सहमति जताई।
नगर पालिका परिषद में 16 एजेंट पर चर्चा
- शहर के मुख्य नालों से निकलने वाले दूषित जल (सीवेज) का उपचार कार्य किए जाने की स्वीकृति वास्ते विचारार्थ।
- वार्ड नं. 31 मुक्तिधाम स्थित डम्प साडड पर फेंके जा रहे कचरे का अन्यन्त्र विस्थापित किए जाने के संबंध में विचारार्थ।
- अवैध मांस विक्रेताओं को एन.ओ.सी. जारी किए जाने हेतु निर्धारित शर्ते विचारार्थ।
- मुक्तिधाम हेतु वर्ष 2024-25 हेतु लकड़ी कन्डे क्रय करने वास्ते विचारार्थ।
- नगर पालिका सीमा क्षेत्र में नये 05 वार्डो में विकसित नवीन कालोनीयों से राजस्व वसूली हेतु सम्पत्ति आईडी तैयार कराये जाने का कार्य निजी एजेंसी के माध्यम से कराये जाने के संबंध मे विचारार्थ ।
- वित्तिय वर्ष 2024-25 हेतु सम्पत्तिकर की दरें वार्षिक भाडा मूल्य निर्धारित किये जाने के संबंध में विचारार्थ।
- नगर पालिका स्वामित्व एंव आधिपत्य विभिन्न काम्प्लेक्सों में स्थित दुकानों का किराया विचारार्थ ।
- अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के संबंध में विचारार्थ
- हाजी चौक, शनि मंदिर, गुलजार भवन एवं अशोका हॉटल के पीछे पार्किंग स्थान ठेके पर देने के संबंध में वास्ते विचारार्थ।
- वर्ष 2024-25 हेतु वाहन शाखा अंतर्गत टेक्टर ट्राली डीजल ड्राइवर सहित विभागीय कार्य हेतु किराये पर लिये जाने वास्ते विचारार्थ ।
- एएचपी में रीअलार्टमेन्ट तथा एलआईजी का विक्रय किये जाने के संबंध में।
- वर्ष 2024-25 हेतु बजट पर चर्चा ।
- अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना 500 रूपये से लेकर 5000 रूपये विचारार्थ ।
- स्ट्रीट लाईट व्यवस्था ठेके पर दिये जा वास्ते विचारार्थ।
- गुरुमुख दास आत्मज रिझुमल का आवेदन दिनांक 07.08.2023 का प्राप्त हुआ जिसमें वरदान काम्प्लेक्स स्थित नगर पालिका स्वामित्व की दुकान विचारार्थ ।
- नगर पालिका सीमा क्षेत्र में भवन / भूमि के नामान्तरण प्रकरण पर स्वीकृति, अध्यक्षीय आदेश की पुष्टी वास्ते विचारार्थ।
इन 16 एजेंट में से कुछ एजेंट पर सहमति नहीं जताई गई
शहर के मुख्य नलों से निकलने वाले दूसरी जल के उपचार के लिए 80 लाख रुपए का खर्च आएगा। मुक्तिधाम स्थित डम्प साडड पर फेंके जा रहे कचरे को ग्राम नहरिया में स्थापित किया जाएगा जिसमें 2 वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। अवैध मांस बेचने वालों को एनओसी जारी किया जाएगा नियम अनुसार दुकान खोली जाएगी। नगर पालिका सीमा क्षेत्र में नए पांच वार्ड में विकसित नवीन कॉलोनी से वसूली के लिए संपत्ति आईडी तैयार की जाएगी यह कार्य निजी एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। नगर पालिका की दुकान एवं कंपलेक्स ऑन से किराया राशि शर्तों के आधार पर जमा कराया जाएगा बकाया राशि किराया न जमा करने पर दुकान को निरस्त कर दिया जाएगा जिसमें 16 दुकान को निरस्त कर दिया गया है। अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिए ?3500 चार्ज लगेगा।
हाजी चौक शनि मंदिर गुलजार भवन और अशोका होटल के पीछे पार्किंग चिन्हित की जाएगी जिसमें विपक्ष के द्वारा गुलजार भवन के मामले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। वर्ष 2024- 25 हेतु वाहन शाखा अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली डीजल ड्राइवर सहित विभागीय कर हेतु किराए पर लिए जाएंगे। अब शहर में अतिक्रमण करने वालों पर होगा जुर्माना ?500 से लेकर 5000 तक का ऐसा न करने वाले को प्रत्येक दिन जुर्माना लगाएगी पालिका, शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को 3 साल के लिए नगर पालिका द्वाराठेके पर दिया जाएगी।
नगर के विकास के लिए पूरा जोर: भारती राजू कमेडिया
नगर पालिका में 2024 25 का बजट पास हुआ है शांतिपूविक तरीके से बैठक आयोजित की गई 16 जनता पर बात की गई है जिसमें कुछ संतों पर विपक्ष द्वारा आपत्ति ली गई थी पर शांतिपूर्वक तरीके से सभी सभी संतों को पास कर दिया गया है जिस एजेंट पर आपत्ति ली गई है, उन संतों के लिए एक अलग से परिषद में बैठक रखी जाएगी। शहर के विकास के लिए नगर पालिका प्रयास कर रही है। शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है उसके लिए भी प्रस्ताव पास हुआ है शहर में अतिक्रमण करने वालों को पर 500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना किया जाएगा। ट्रैफिक को लेकर भी हमने हाजी चौक शानी मंदिर गुलजार भवन अशोका होटल के पीछे पार्किंग स्थान चिन्हित किया गया है । जिससे कि शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था मैं सुधार आएगा। स्टेट लाइट व्यवस्था ठेके के माध्यम से विद्युत सुप्लाई और स्थानीय विद्युत सेवाएं सुनिश्चित की जाती हैं, इससे नगर पालिका क्षेत्र में बिजली की पहुंचान में सुधार हो सकता है। यह विकास के लिए महत्वपूर्ण हो सकेगी।