Budget : कोई नया टैक्स नहीं, शहर डेवलपमेंट के लिए 8175 करोड़

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर नगर निगम का बहुप्रतीक्षित बजट ( Budget ) महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 8174.94 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। जिसमें शहरवासियों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं की गईं। इस बजट में न तो कोई नया कर लगाया गया है और न ही किसी कर में बढ़ोतरी की गई।

कर्मचारियों के हितों के बड़े ऐलान Budget में

महापौर ने साफ किया कि 100 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में शामिल आरोपी जेल में हैं और जांच एजेंसियों के माध्यम से इस नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। इस बजट ( Budget ) में साथ ही शहर के विकास, सफाई व्यवस्था, नई योजनाओं और कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट में खासतौर पर इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था, पर्यावरण सुधार और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। महापौर ने अपने बजट भाषण में कहा कि इंदौर की जनता को बेहतर सुविधाएं देने और शहर को और ज्यादा विकसित करने के लिए यह बजट तैयार किया गया है। इस बजट में कई अहम बिंदु शामिल किए गए हैं।

महापौर पुष्यमित्र के कार्यकाल का तीसरा Budget

गुरुवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह अटल सदन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया। निगम के नवीन परिषद हाल में 8 हजार 174 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए महापौर ने बताया की शहर की प्रमुख सडक़ों को चौड़ा करने के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस साल नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है और पुराने टैक्स में भी वृद्धि नहीं की गई है। 8 हजार 174 करोड़ का बजट है जिसमें कई विकास योजनाएं हैं। बजट में इस साल नगर निगम का खुद का डिजिटल पोर्टल शुरू करने की घोषणा की गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी। जोमाटो की तर्ज पर डिजिटल कचरा कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसमें लोग मोबाइल एप के जरिए अपने घर से कचरा उठवाने के लिए गाड़ी बुक कर सकेंगे।

बिल घोटाले पर भिड़े नेता

बजट सत्र शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच बजट पर हंगामा हुआ, खासतौर पर फर्जी बिल घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाए। इस बार नगर निगम क्षेत्र में 29 गांवों में सीवरेज और ड्रेनेज लाइन का काम भी किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

महापौर ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का दिया जवाब

बजट भाषण के पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक से ने सवाल खड़े किए थे। कि पहले सवालों के जवाब दिए जाएं इसके बाद आपके बजट भाषण को सुना जाएगा। इसी दौरान महापौर ने आश्वासन देते हुए कहा था। आप पूरा भाषण सुनाएं आपके सवालों के जवाब भाषण में मिल जाएंगे। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े किए थे। एक हजार करोड रुपए के डै:नेज घोटाले के मामले में अब तक क्या करें कदम उठाए गए। इसको लेकर जवाब मांगा था। इसके सवाल के जवाब देते हुए । महापौर ने 1000 करोड रुपए के घोटाले को लेकर कहा मामले में सभी दोषी फिलहाल जेल के अंदर है। और जो ठेकेदार है उनके लगभग 1000 करोड़ के ही बिल नगर निगम ने रोक हैं। जनता के टैक्स के पैसे का हिसाब बराबर दिया जाएगा।

इंदौर में लगेगी स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा

शहर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही, नगर निगम अपने नए भवन के निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का लोन लेगा।