बुधनी में Shivraj Singh Chauhan, विजयपुर में दिग्विजय का रोड शो

स्वतंत्र समय, भोपाल

बुधनी में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की रैली में पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के जयकारे गूंजते रहे तो विजयपुर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पैदल मार्च कर मजमा अपने नाम कर लिया। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने रोड शो के बाद नामांकन पत्र जमा किया।

Shivraj Singh Chauhan ने अपने विकास कार्य गिनाए

13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। बुधनी में भाजपा प्रत्याशी भार्गव सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के साथ-साथ नामांकन जमा करने पहुंचे। इसके बाद रोड शो निकालकर सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने अपने कार्यकाल में बुधनी में कराए गए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकि कांग्रेस सरकार में सडक़ क्रिकेट के पिच समान थीं तो एक स्कूल तक नहीं था। हमने स्कूल-कालेज, मेडिकल कॉलेज तक खुलवाए। वहीं सीएम यादव ने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा दुश्मन चालाक है, हमें सतर्क रहना है। हमारी जीत सुनिश्चित है, लेकिन जीत के प्रयास में कोई कसर नहीं छोडऩा है। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने भार्गव की रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलवाया।

मल्होत्रा ने भरा नामांकन

उधर, विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने शुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। नामांकन के बाद रोड शो करते हुए सभी नेताओं ने सभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और वन मंत्री रामनिवास रावत पर जमकर आरोप लगाए। पूर्व सीएम सिंह पैदल ही चलते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।