इंदौर में बिल्डर मनीष गोधा की नई कॉलोनी विवादों में घिरी, सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप

इंदौर के जाने-माने बिल्डर मनीष गोधा की नई कॉलोनी गोधा एस सोलिटेयर इन दिनों विवादों में है। आरोप है कि इस कॉलोनी की प्लॉटिंग में सरकारी जमीन को भी शामिल किया गया है। साथ ही नक्शे (NOC) के विपरीत निर्माण करने की शिकायतें सामने आई हैं। इन शिकायतों के बाद संबंधित विभागों ने बिल्डर और सहयोगियों को नोटिस जारी किए हैं।

गौरतलब है कि मनीष गोधा अपनी निर्माणाधीन कॉलोनियों में जैन समाज के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से मार्केटिंग करने के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

कई विभागों तक पहुँची शिकायत

शिकायतकर्ता लोकेश जैन ने नगर निगम, टीएंडसीपी और जिला प्रशासन (एसडीएम मल्हारगंज) को लिखित शिकायतें सौंपी हैं। उनका आरोप है कि कॉलोनी की सीमा से लगी उनकी जमीन पर भी अवैध कब्जा किया जा रहा है।

शिकायत में बताया गया है कि ग्राम छोटा बांगड़दा मल्हारगंज स्थित सर्वे नंबर 111/2, 111/3, 111/4 और 111/5 (कुल 2.024 हेक्टेयर) की जमीन पर देवेंद्र सोगानी, महेश सोगानी और अन्य ने बिल्डर मनीष गोधा के साथ मिलकर रेशो डील के आधार पर गोधा एस सोलिटेयर कॉलोनी विकसित की है।

सरकारी जमीन को कॉलोनी में शामिल करने का आरोप

शिकायत के अनुसार, कॉलोनी निर्माण के दौरान सर्वे नंबर 110/1 और 107, जो कि सरकारी भूमि है, को भी कॉलोनी में मिला लिया गया है। इतना ही नहीं, नक्शे में तय 18 मीटर चौड़ी सड़क को केवल 6 मीटर चौड़ा बनाया गया है, जिससे भविष्य में रोड अलाइनमेंट बिगड़ने की संभावना है।

निगम और टीएंडसीपी की संयुक्त कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने अपनी तकनीकी सेल से जांच करवाई। रिपोर्ट में पाया गया कि कॉलोनी निर्माण में कई बिंदुओं पर नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसके बाद निगम ने यह मामला टीएंडसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग) को भेजा और विस्तृत जांच की मांग की।

टीएंडसीपी ने नगर निगम की रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर सपना गोधा, देवेंद्र सोगानी, महेश सोगानी, विशेष वेद, तेजकुमार जैन और बिल्डर मनीष गोधा सहित अन्य संबंधितों को नोटिस जारी किए हैं।

बिल्डर से मांगा जवाब

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित पक्षों पर सरकारी जमीन पर कब्जा, रोड की चौड़ाई घटाने और नक्शे के विपरीत निर्माण करने के आरोप हैं। सभी पक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तय समयसीमा में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शहर में चर्चा का विषय बनी कॉलोनी

गोधा एस सोलिटेयर कॉलोनी को लेकर बढ़ता विवाद अब इंदौर के रियल एस्टेट सेक्टर में चर्चा का विषय बन गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आरोप साबित होते हैं, तो यह मामला बड़े पैमाने पर नियम उल्लंघन का उदाहरण बन सकता है और अन्य डेवलपर्स के लिए चेतावनी साबित होगा।