घर बनाना हुआ और महंगा, गिट्टी-रेत के बढ़े दाम, जानें क्या है लेटेस्ट रेट

रायपुर में मकान निर्माण करने वालों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बरसात शुरू होने से पहले ही रेत और गिट्टी के दामों में तेज़ उछाल आया है। निर्माण सामग्री के महंगे होने से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा और घर बनाने का खर्च और बढ़ जाएगा।

गिट्टी की दरों में बड़ा इजाफा

गिट्टी खदान एसोसिएशन ने 1 जून से नई दर सूची जारी की है। जहां पहले गिट्टी 18 से 20 रुपए प्रति क्यूबिक फीट की दर से मिल रही थी, अब वही गिट्टी 30 रुपए प्रति फीट के हिसाब से बेची जा रही है। पहले 700 फीट वाली ट्रॉली की कीमत अधिकतम 14,000 रुपए होती थी, जो अब 21,000 रुपए तक पहुँच चुकी है।

नाप-तौल को लेकर चल रहा विवाद

गिट्टी की मात्रा को लेकर सप्लायर्स और खदान संचालकों के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। खदान मालिकों का कहना है कि गिट्टी का लेन-देन वजन के आधार पर होना चाहिए। उनका आरोप है कि फीट में सप्लाई देने पर सप्लायर्स कम मात्रा में गिट्टी दे रहे हैं, जिससे ग्राहकों को नुकसान हो रहा है।

खनिज विभाग की कार्रवाई से बढ़ी लागत

खनिज विभाग अब बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों पर सख्त रवैया अपनाए हुए है। पिट पास न होने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। पहले चोरी-छिपे रॉयल्टी से बचा जा सकता था, लेकिन अब नियमों की सख्ती के चलते खदान संचालक अपनी लागत निकालने के लिए दाम बढ़ा रहे हैं।

सिंडिकेट का नियंत्रण, सरकार में पकड़

जैसे रेत घाटों पर कुछ प्रभावशाली लोगों का दबदबा रहता है, ठीक उसी तरह गिट्टी खदानों पर भी रसूखदार समूहों का नियंत्रण है। ये सिंडिकेट मिलकर दरें तय करते हैं और प्रशासनिक संरक्षण के चलते इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। यही कारण है कि सभी खदानों में एकसाथ रेट बढ़ा दिए गए हैं।