नगर निगम द्वारा अब सडक़ निर्माण में बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हटाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी गई है, ताकि सडक़ निर्माण के कार्य पूरे हो सके। इसी के चलते आज सुबह-सुबह नगर निगम का भारी भरकम अमला बर्फानीधाम क्षेत्र में पहुंचा और वहां बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की शुरुआत की गई। बर्फानीधाम से मालवीय नगर होते हुए एलआईजी लिंक रोड के लिए करीब 150 से ज्यादा बाधाएं आज हटाई जाएंगी। इसके लिए 300 से ज्यादा निगमकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में निगम के संसाधन झोंके गए हैं।
निगम ने सभी प्रभावितों को नहीं दिए फ्लैट
एलआईजी लिंकरोड की बाधाओं के चलते काम रुका पड़ा था और वहां रहने वाले कई ऐसे परिवारों को निगम द्वारा फ्लैट दिए गए थे, जिनके मकान सडक़ की चपेट में पूरी तरह आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा सडक़ निर्माण के दौरान अपने मकान के हिस्से बचाने के लिए महापौर से लेकर विधायक तक के पास गुहार लगाई थी। आज सुबह कई थानों का पुलिस बल लेकर नगर निगम का अमला बर्फानीधाम क्षेत्र में पहुंचा। बर्फानीधाम पानी की टंकी के समीप चौराहे से कार्रवाई शुरू की गई। उक्त क्षेत्र में बर्फानीधाम से मालवीय नगर होते हुए एलआईजी तक जाने वाली सडक़ पर 150 से ज्यादा मकान, दुकान के बाधक हिस्से हैं।
60 फीट चौड़ी बनेगी लिंक रोड़
नगर निगम के कई झोनों के बीओ, बीआई को भी इस कार्रवाई में भेजा गया था, ताकि किसी प्रकार की कोई गलती ना हो सके। अचानक क्षेत्र में बड़ी संख्या में पहुंचे 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों का अमला देख रहवासी सकते में आ गए। इसके साथ-साथ कई बड़े अधिकारी भी आज मौके पर कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बर्फानीधाम से लेकर मालवीय नगर होते हुए एलआईजी चौराहे तक 60 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण कई अलग-अलग हिस्सों में किया गया है, लेकिन बाधाओं के चलते कई जगह काम रुका हुआ था।
दो दिन पहले की थी मुनादी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में 150 से ज्यादा मकान, दुकान के हिस्से बाधक थे, जिन्हें तोडऩे की शुरुआत की गई है। कई दिनों से सडक़ का निर्माण अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है, लेकिन कई जगह बाधाएं रहने के चलते काम नहीं हो पा रहा था, इसी के चलते निगम द्वारा तीन दिन पहले बाधक निर्माणों को लेकर रहवासियों को नोटिस दिया गया और पीली जीपों से मुनादी भी कराई थी, ताकि स्थानीय लोग खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटा लें। आज से निगम के कई अधिकारी 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों के साथ कार्रवाई के लिए क्षेत्र में पहुंचे। एक दर्जन जेसीबी और पोकलेन मशीनों के साथ-साथ कई संसाधन भी लगाए गए थे।
मकानों की चेकिंग के बाद शुरू हुई तोड़फोड़
नगर निगम अधिकारियों ने आज मालवीय नगर गली नंबर 2 में कार्रवाई की शुरुआत की तो वहां जमा भारी भीड़ को हटाया और उसके बाद तोड़े जाने वाले मकानों की स्थिति खुद अंदर तक जाकर देखी। लोगों को घरों से बाहर निकाला और साथ ही पड़ोसियों को भी मकानों से हटाकर कार्रवाई शुरू कराई गई, क्योंकि सारे मकान एक-दूसरे के अगल-बगल में बने हैं, जिससे मकान के हिस्से गिरने से हादसा होने का अंदेशा भी था। पूरे मकान के खाली होने के बाद ही वहां जेसीबी-पोकलेन से बाधक हिस्से तोडऩा शुरू किए गए।