स्वतंत्र समय, मुरैना
सुमावली थाना क्षेत्र के नैना वसई गांव में शुक्रवार की दोपहर शमशान की भूमि को लेकर आधा दर्जन आरोपियों ने अवैध बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसमें दो चचेरे भाई घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, वहीं आरोपीगण द्वारा अपने ही एक साथी को गोली मारकर घायल कर मामला क्रॉस करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे के लगभग नैना वसई गांव में स्थित श्मशान की भूमि को आरोपीगण पूरन सिंह, दीवान सिंह, पप्पू, भारत, देवेंद्र, ध्रु्रव, संजय, सतेंद्र, धलवीर जबरन जोत रहे थे, जिसका मोहन पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर उम्र 22 निवासी नैना बसई सुमावली, कल्ला पुत्र रामबरन सिंह गुर्जर उम्र 35 नैना बसई दोनों चचेरे भाई ने विरोध किया। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और पंचायत के बाद मोहन एवं कल्ला जब घर के लिए जाने लगे तो उक्त आरोपियों द्वारा अवैध बंदूक से फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक की जंाग व दूसरे युवक की पिढ़ली में लगी और वह घायल हो गए। गोलियां चलते देख लोगों में भगदड़ मच गई तथा घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से भाग निकले। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया ह। पीडि़त परिवार का कहना है कि आरोपियों द्वारा मामला क्रॉस करने के लिए अपने ही एक साथी को घायल कर दिया और अब पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।