किन्नरों के कब्रिस्तान पर दबंगों का कब्जा

 स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचे किन्नर समुदाय के सदस्यों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। किन्नर समुदाय के सदस्यों का आरोप है कि उनकी कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ दामन को जबरन कब्जा कर मकान बना रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंग लोगों ने उन्हें गाली गलौज कर धमकाया कि अगर वह दोबारा इस जगह आए तो उन्हें झूठे केस में फसवा देंगे। किन्नर समुदाय की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर बहोडापुर थाना क्षेत्र के शील नगर में किन्नरों के मरघट में कुछ असरदार लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने संबंधी शिकायत एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में की गई है। बड़ी संख्या में यहां पहुंचे किन्नरों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी जनकगंज की गाड़ी का ड्राइवर विकास राजपूत और उसका साथी सत्येंद्र उनके कब्रिस्तान में हरियाली और वृक्ष लगाने के लिए खाली छोड़ी गई जमीन पर जबरन कब्जा करके वहां पिलर गाढ़ रहा है। जबकि यह जमीन न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद से ही 2007 से किन्नरों के श्मशान घाट के रूप में आबाद है। लेकिन दबंग विकास राजपूत किन्नरों को धमका रहा है और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप नही करने अन्यथा झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने किन्नर समुदाय को आश्वस्त किया है कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

किन्नर समुदाय की जमीन छोड़ने के बदले 40 लाख की मांग

फरयादी काम्या किन्नर ने बताया कि हमारी कब्रिस्तान की जमीन पर कोई विकास राजपूत नाम का व्यक्ति कब्जा कर रहा है जो जनकगंज थाने की गाड़ी चलाता है। हमने अपने कब्रिस्तान में कुछ पेड़ पौधे लगाने के लिए जगह छोड़ सकती थी जिस पर वह जबरन मकान बना रहा है। हमने जब इसका विरोध किया तो वह हमें झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा है। रात रात को फोन पर धमकी देता है। और जमीन छोडऩे के बदले 40 लख रुपए देने की मांग कर रहा है।

थाना प्रभारी को कार्यवाही करने निर्देशित किया है

इस मामले एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि आज चंचल में में बीवी किन्नर और उनके समुदाय के लोग आए थे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि विकास राजपूत नाम का व्यक्ति उनकी कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान बना रहा है, और जमीन छोडऩे के बदले 40 लख रुपए की डिमांड भी कर रहा है।