सराफा कारोबार के साथ गर्माया Elections माहौल

स्वतंत्र समय, इंदौर

इस समय सराफा बाजार में इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव ( Elections ) को लेकर जोरदार चुनावी माहौल बना हुआ है। व्यापारी अपने अपने कारोबारों के साथ साथ चुनाव प्रचार में भी जुटे हुए है। हर तीन साल में होने वाले चुनाव को लेकर व्यापार जगत में भी काफी हलचल मची हुई है। एसोसिएशन के चुनाव 14 दिसम्बर शनिवार को होंगे। मतदान 11 से शाम 5 बजे तक छोटा सराफा स्थित गीतांजलि प्लाजा में होगा। इसी दिन रात तक परिणाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएंगे।

कुल 22 प्रत्याशी Elections मैदान में है

सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, इसमें पांच उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। अब कुल 22 प्रत्याशी चुनावी ( Elections ) मैदान में है, जिसमें से कुल 885 मतदाता 11 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। हर बार इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव लेकर सराफा बाजार काफी पहले से चुनावी हलचल दिखने लगती है। व्यापारियों का कहना है की इस बार चुनाव को लेकर बाजार में काफी गहमा गहमी बनी हुई है। बाजार में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना कारोबार करने के साथ साथ चुनावी प्रचार पर भी पूरा ध्यान लगाए हुए है। हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के समीकरण बैठाने का प्रयास कर रहा है। सराफा बाजार के व्यापारियों ने बताया की कार्यकारिणी के निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता को 11 मतों का प्रयोग करना अनिवार्य है। यदि किसी मतदाता द्वारा 11 मतों से कम या 11 अधिक मत दिया जाता है तो ऐसे मतदाता का मतपत्र निरस्त माना जायेगा। व्यापारियों ने बताया की प्रत्याशी व्यक्तिगत रुप से तो मतदाताओं से मिल ही रहे है ,लेकिन एसोसिएशन के व्हास्टअप ग्रुप का प्रत्याशी प्रचार के लिए भरपूूर उपयोग कर रहा है। चुनाव अधिकारी ने तबताया की मतदान केन्द्र पर मोवाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

सराफा विकास पैनल के 11 उम्मीदवार

चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र पाटीदार, सह-चुनाव अधिकारी अरुण अग्रवाल, सह-चुनाव अधिकारी अनिल जैन और सह-चुनाव अधिकारी गोपाल नीमा है। सह-चुनाव अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में सराफा विकास पैनल के 11 उम्मीदवार अजय लाहोटी, अजय नीमा, अविनाश शास्त्री, बसंत नीमा, हुकुम सोनी, ईश्वर जैन, मनोज सोनी, कपिल शर्मा, कोमल कोठाना, प्रगनेश मालक, सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं।

11 निर्दलीय प्रत्याशी

अविजित वर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश सोनी, निर्मल वर्मा, पवन कोठारी, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश खंडेलवाल, संजय मकवाना, संजय मांडोत, संतोष पोरवाल, सुजीत सबनिश चुनाव मैदान में है।

इन्होंने नाम वापस लिए

सह-चुनाव अग्रवाल के अनुसार जिन प्रत्याशियों ने चुनाव में डमी के रूप में पर्चे भरे थे, उन्होंने नाम वापस लिए हैं। इसमें बागेश नीमा, अनिल जैन, ब्रजमोहन नीमा, ओमप्रकाश सोमानी और संजय कुमार राजवानी ने नाम वापस लिए हैं।